Ashish Tagore
Latehar: असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हेमंता विश्वा सरमा ने जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. हिमंता ने मनिका के भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. झारखंड के इंडिया गठबंधन की सरकार महिला व युवा तथा गरीब विरोधी सरकार है. यह सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में शरण दे रही है. यह सरकार भ्रष्टाचार और घुसपैठियों की सरकार है. संथाल परगना में लगातार आदिवासियों की आबादी कम हो रही है. उन्होंने एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे.
भाजपा की सरकार आने पर झारखंड में एनआरसी लागू किया जायेगा
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार झारखंड में आना तय है. सरकार आने पर झारखंड में एनआरसी लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो घुसपेठिये आदिवासी बहनों से शादी कर रहे हैं, उनके बाल बच्चों को आदिवासियों का लाभ नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो वृद्धा पेंशन तीन हजार रूपये किया जायेगा. मंईयां सम्मान योजना के स्थान पर गोगो दीदी योजना चलाकर बहनों व माताओं को प्रति माह 21 सौ रूपया दिया जायेगा. कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि झारखंड की सरकार के दोहरे चेहरे को जनता जान चुकी है. प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि इस बार मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत पक्की है. उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजधानी प्रसाद, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिंह, प्रेम सिंह, अविनाश वर्मा, अमरेंद्र कुमार, राकेश दुबे, रामदेव सिंह, सीतामनी तिर्की, बंशी यादव, अमलेश सिंह, छोटू राजा, रेणु देवी, मुकेश पांडेय,मनदीप कुमार, धर्मजीत राय, संदीप उरांव, विष्णु गुप्ता, कल्याणी पांडेय, विकास तिवारी, विश्वनाथ राय, कौशल किशोर प्रसाद, शंकर दुबे,गंगा प्रसाद यादव,अजय गुप्ता,पंकज यादव व रजत कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी
Leave a Reply