Search

3 बच्‍चों की मां को पत‍ि से अलग करवाकर साथ रहा, फ‍िर छोड़ा, आरोपी दारोगा सस्‍पेंड

Jamui : जमुई में मह‍िला से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है क‍ि यौन शोषण का आरोप एक दारोगा पर लगा है. मह‍िला की गुहार पर फौरी कार्रवाई करते हुए एसपी ने दारोगा को न‍िलंब‍ित करने का आदेश जारी कर दिया है. यह पूरा मामला साल 2020 का जमुई के बरहट थाना से जुड़ा है.

थाना आने के दौरान बढ़ी नजदीक‍ियां

बताया जा रहा है कि बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां मारपीट मामले का आवेदन लेकर थाना पहुंची थी. उक्त केस के आईओ एसआई नौशाद रिजवी को बनाया गया था. इस दौरान बराबर महिला का आना-जाना बरहट थाने में लगा रहता था. एसआई नौशाद रिजवी से मुलाकात भी होती थी. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. मह‍िला का आरोप है क‍ि एक दिन दारोगा ने अपने साथ उसका फोटो उनके पति के मोबाइल पर भेज दिया. ज‍िसके बाद उसके पति‍ ने उसे छोड़ दिया.

दारोगा के साथ ढाई साल तक रही मह‍िला, अचानक छोड़ा

उसके बाद महिला दारोगा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. जब तक दारोगा नौशाद रिजवी की ड्यूटी बरहट थाने में थी, महिला भी उसके साथ ही रहती थी. फिर उनका तबादला चंद्रमंडीह थाना हो गया. उसके बाद महिला भी अपने तीन बच्चों के साथ नौशाद रिजवी के साथ चंद्रमंडीह थाने में रहने लगी. उसके बाद दारोगा का तबादला जमुई हो गया और उन्हें व्यवहार न्यायालय स्थित हाजत का प्रभारी बना दिया गया. दारोगा मलयपुर में एक किराए के मकान में महिला और बच्चों के साथ रहने लगे. ऐसे ढाई साल बीत गया. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन एक दिन अचानक दारोगा ने महिला को छोड़ दिया. उसके बाद महिला एसपी के पास पहुंची और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगी. मामले को लेकर जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. दारोगा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें : TPC">https://lagatar.in/police-encounter-with-tpc-regional-commander-assav-ganjhu-squad-militants-gathered-to-carry-out-major-incident/">TPC

रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे उग्रवादी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp