Search

स्टेबिन बेन ने नूपुर सेनन के साथ डेटिंग की अफवाहों पर दिया बड़ा बयान

Lagatar desk : एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के डेटिंग की अफवाहें इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं.दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, जिससे उनके रिश्ते को लेकर फैंस में विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्टेबिन ने डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, नूपुर और मैं बहुत करीबी दोस्त हैं. हमारा बॉन्ड खास है, लेकिन यह सिर्फ दोस्ती है. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किसी रिलेशनशिप में हूं. मुझे नहीं पता लोग कहां से ये बातें बना लेते हैं. स्टेबिन ने हंसते हुए कहा कि वे अपनी सिंगल लाइफ से खुश हैं और फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.   सजना` गाने की प्रेरणा कहां से मिली : स्टेबिन के हालिया गाने `सजना` को फैंस ने खूब पसंद किया है. कुछ लोगों को लगा कि इस गाने की प्रेरणा नूपुर हैं, लेकिन स्टेबिन ने इस बात को भी साफ कर दिया. उन्होंने कहा, सजना का आइडिया हर उस प्यार करने वाले जोड़े से आया है, जो मुझे इंस्पायर करते हैं. मैंने किसी खास शख्स को सोचकर यह गाना नहीं बनाया स्टेबिन ने अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, नूपुर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. हम सुबह-शाम बात करते हैं और एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम डेट कर रहे हैं.लोग हमें एक साथ देखते हैं तो अपने मन से कहानियां बना लेते हैं . स्टेबिन ने यह भी कहा कि उनके पास ज्यादा दोस्त नहीं हैं और नूपुर उन कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं, जिनसे वे सबसे ज्यादा कनेक्ट करते हैं. मजाक करते हुए उन्होंने कहा, मेरे दोस्त कम हैं, तो ज्यादातर वक्त मैं नूपुर से ही बात करता हूं. भविष्य में क्या होगा, यह कहना मुश्किल है, लेकिन फिलहाल मैं पूरी तरह सिंगल हूं  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp