Search

धोबी महासंघ की कार्यसमिति के विस्तार के लिए बनी संचालन समिति

Ranchi :अखिल भारतीय धोबी महासंघ की कार्यसमिति का विस्तार किया जायेगा. इसके तिथि तय करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ब्रज मोहन राम के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष के मोरहाबादी स्थित आवास में हुई. तय हुआ कि तीन सितंबर को पुराने विधानसभा क्लब में बैठक होगी, जिसमें कार्यसमिति का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए  चालन कमिटी बनायी गई, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष करेंगे. बैठक में विनोद बैठा, अशोक रजक, राजकुमार राजा, राजू रजक, रूपलाल रजक, दीपक बैठा, अशोक रजक, संजय रजक, पुरेंद्र रजक, रंजीत रजक, उमेश चंद्र सेठ, राकेश बैठा, अमित कुमार, कुमर गौरव सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – निलंबित">https://lagatar.in/the-decision-will-come-on-july-22-whether-the-wife-and-father-of-suspended-chief-engineer-virendra-ram-will-get-advance-bail-or-not/">निलंबित

चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की पत्नी और पिता को अग्रिम बेल मिलेगी या नहीं 22 जुलाई को आएगा फैसला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp