Search

मोदी-योगी सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी

New Delhi : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरणों का मतदान हो चुका है. रायबरेली में 23 फरवरी को मतदान होना है. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया ने कहा कि किसानों के लिए योगी सरकार ने कुछ नहीं किया. किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल रहा.

योगी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रायबरेली में वोटिंग से पहले योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मचे हाहाकार का जिक्र कर सोनिया ने कहा कि अस्पतालों में सुविधाएं न होने के कारण कई लोगों को परिजनों को खोना पड़ा.

मोदी सरकार को लापरवाह करार दिया

सोनिया गांधी ने योगी सरकार के अलावा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लापरवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता का बोझ हल्का करने के बजाय, जनता की मेहनत से बनी सरकारी कंपनियों को कौड़ियों के भाव बेच दिया. उन्होंने कहा कि रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. इसे भी पढ़ें –LAGATAR">https://lagatar.in/district-magistrate-also-admitted-that-lalu-was-violating-the-jail-manual-three-magistrates-posted/">LAGATAR

IMPACT: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने भी माना लालू कर रहे जेल मैनुअल का उल्लंघन, तीन दंडाधिकारी तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp