Sahibganj : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद किया किया, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार तस्कर साहेबगंज जिले के रहने वाले हैं. उनका नाम मोहम्मद फार्मान, अफताब आलम व मोहम्मद अजीज उर्फ रिपन है. एसटीएफ के मुताबिक, तीनों युवक मणिपुर से हेरोइन लाकर पश्चिम बंगाल के मालदा में एक नशा कारोबारी को सौंपने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने फरक्का में कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया. पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने इस मामले में फरक्का थाने में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने सोमवार शाम इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. फरक्का इलाके में इससे पहले भी कई बार नशे के अवैध कारोबार से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है. एसटीएफ अब इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके. यह भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/security-forces-demolished-naxalites-dump-recovered-huge-quantity-of-weapons-and-cartridges/">चाईबासा:
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के डंप को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
एसटीएफ ने फरक्का में एक करोड़ की हेरोइन जब्त की, साहिबगंज के 3 तस्कर गिरफ्तार

Leave a Comment