Ranchi : रिम्स में ब्लड की कमी को दूर करेगा एसटीएफ. इसी को लेकर टेंडर ग्राम स्थित एसटीएफ कैंप में गुरुवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन आईजी एवी होमकर के द्वारा किया गया. इस दौरान झारखंड जगुआर के जवानों के द्वारा रिम्स ब्लड डोनेट किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने ब्लड डोनेट किया. इस दौरान डीआईजी अनूप बिरथरे, एसपी शैलेंद्र बर्नवाल, एसपी संजय किस्पोट्टा, कर्नल जेके कर्नल सिंह, झारखंड पुलिस एसोसिएशन जगुआर एसटीएफ के पदाधिकारी रमाकांत उपाध्याय और सेक्रेटरी दुबराज हेंब्रम मौजूद थे.
alt="" class="wp-image-81101"/>
इसे भी पढ़ें - ऑक्सीजन">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-the-center-on-the-purchase-of-oxygen-cylinders-why-is-the-ban-imposed/81043/">ऑक्सीजन
सिलेंडर की खरीद पर HC ने केंद्र से मांगा जवाब, पाबंदी क्यों लगाई गई है?
80 यूनिट ब्लड कलेक्शन
बता दें कि ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 80 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया. अधिकारियों और जवानों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान को लेकर आगे आये, ताकि समय पर जरूरतमंदों को ब्लड मिल सके.
alt="" class="wp-image-81102"/>
गौरतलब कोरोना संक्रमण की वजह से ब्लड डोनेशन कैंप वृहद रूप में नहीं हो पाया है, लेकिन इसकी शुरुआत जरूर हो गई है. आने वाले समय में यह बड़े पैमाने पर कैंप लगाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लड डोनेट कर सकेंगे. इस ब्लड डोनेशन कैंप से राज्य के अन्य जिलों में अच्छा संदेश जाएगा, ताकि उन जिलों में भी ब्लड डोनेशन कैंप की पहल हो सकें.
इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-liquor-mafia-naresh-singhania-arrested/80917/">रांची
: शराब माफिया नरेश सिंघानिया गिरफ्तार, जहरीली शराब से 22 की मौत मामले में था फरार
Leave a Comment