Search

धनबाद में अब भी 36 प्रतिशत कम बारिश, आठ जिलों की स्थिति सुधरी

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से झारखंड में वर्षापात का आंकड़ा सुधरा है. पिछले महीने तक केवल दो जिलों में वर्षापात का आंकड़ा सामान्य के करीब था. अब 8 जिलों में यह आंकड़ा सामान्य के करीब पहुंच चुका है. दूसरी ओर धनबाद सहित 12 जिलों में अब भी 20% से 60% तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.

  धनबाद और संताल के इलाके में स्थिति अच्छी नहीं

धनबाद, गिरिडीह और संताल के 6 जिलों में अब भी वर्षापात की स्थिति ठीक नहीं है. एक जून से 27 अगस्त तक के दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में धनबाद जिले में सामान्य से 36% कम बारिश हुई है. गिरिडीह में 40%, देवघर में 55% और दुमका में सामान्य से 49% कम बारिश दर्ज की गई है. संताल के बाकी के 4 जिले जामताड़ा 63%, पाकुड़ 71%, गोड्डा 68% और साहिबगंज में 64% सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है.

दो दिनों की तीखी धूप के बाद आसमान में छाये बादल

धनबाद जिले में पिछले 2 दिनों से तीखी धूप खिल रही थी. 27 अगस्त को मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. सुबह से ही आसमान में बादलों का आना जाना लगा हुआ है. दिन में अधिकतर समय आसमान पर बादल छाए हुए हैं. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-snmmch-campus-became-a-publicity-hub-boards-inviting-patients/">धनबाद:

 एसएनएमएमसीएच परिसर बना प्रचार का अड्डा, मरीजों को आमंत्रित कर रहे बोर्ड [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp