Search

झारखंड की राजनीति में हलचल,सरफराज अहमद के इस्तीफे के हैं कई मायने

Ranchi : गांडेय विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे से झारखंड की राजनीति में हलचल है. इस्तीफे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इस मामले में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट को लेकर राजनीतिक दलों में गहमागहमी है. निशिकांत ने ट्वीट करके कहा है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा देंगे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगी. चर्चा यह भी है कि सत्तारूढ़ दल की बैठक चार जनवरी को बुलाई गई है. इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि ईडी की किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए सीएम तैयार हैं. साथ ही सरकार वैकल्पिक रास्ता भी तलाश रही है. राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि कल्पना सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है. उन्हें गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ाया जा सकता है. सरफराज अहमद ने भी कहा है कि वे दो दिनों के अंदर खुलासा करेंगे. इसे भी पढ़ें -गांडेय">https://lagatar.in/nishikant-bursts-new-years-bomb-on-the-resignation-of-jharkhands-gandey-mla/">गांडेय

से JMM विधायक के इस्तीफा पर निशिकांत ने फोड़ा नये साल का बम

ईडी के सातवें समन पर भी लगाए जा रहे कयास

राजनीतिक गलियारों में सीएम को भेजे गए ईडी के सातवें समन पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. ईडी की कार्रवाई की आशंका के बीच झारखंड की गठबंधन सरकार ने वैकल्पिक रास्ते की तलाश शुरू कर दी है. सातवां समन 29 दिसंबर को जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि उनसे पूछताछ करना है, वह बताएं कि कब और कहां उपलब्ध रहेंगे. सीएम ने इन दो दिनों में ईडी से कोई संवाद किया है या नहीं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेश होने की बजाय अदालत की शरण में जाना ज्यादा बेहतर समझेंगे. अगर ईडी सीएम के खिलाफ वारंटी भी प्राप्त कर लेता है तो सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती देकर सीएम अपना राह आसान बना सकते हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन से संबंधित कई मामले की सुनवाई अभी चल रही है.

सीएम ने बताया था दुर्भावना से प्रेरित

पूर्व में भेजे गए समन को सीएम ने दुर्भावना से प्रेरित बताया था. सीएम ने ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने व लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें -Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-nishikant-ji-keep-making-predictions-everything-will-be-revealed-in-two-days-sarfaraz/">Exclusive:

निशिकांत जी करते रहें भविष्यवाणी, दो दिन में होगा सब खुलासा: सरफराज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp