Search

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 487 अंक टूटा, निफ्टी भी 143 अंक लुढ़का

LagatarDesk : शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया. आज शेयर बाजार की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई. लेकिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. महाराष्ट्र में लॉकडाउन और यूरोपीय बाजारों में गिरावट का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. सेंसेक्स आज 51 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी 15 हजार के नीचे चला गया. इसे भी पढ़े : युवाओं">https://lagatar.in/amrit-mahotsav-of-independence-will-inspire-youth-hemant-soren/36695/">युवाओं

को प्रेरित करेगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ : हेमंत सोरेन

रिलांयस और बैंकिंग शेयरों में गिरावट का दिखा असर

सेंसेक्स 487 अंक टूटकर 51279 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर 15030 के स्तर पर समाप्त हुआ. रिलांयस और बैंकिंग शेयरों में गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गयी. सेंसेक्स आज 12 मार्च को 51,660.98 पर खुला था लेकिन कारोबार की समाप्ति पर 50792.08 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 51,279.51 पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स 51,821.84 के स्तर पर आ गया था. इसे भी पढ़े :रोजगार">https://lagatar.in/bjp-picket-on-maithon-toll-plaza-for-employment-and-concession/36691/">रोजगार

और रियायत को लेकर बीजेपी का मैथन टोल प्लाजा पर धरना

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स़

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के चार शेयर हरे निशान पर रहें. वहीं 26 शेयर लाल निशान पर दिखे. पॉवर ग्रिड, टाइटन, ओएनजीसी और इंफी आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल रहे. वहीं बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, सनफार्मा और अन्य शेयरआज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. इसे भी पढ़े :गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-overtook-bezos-and-musk-in-earning-wealth-assets-increased-by-approx-16-billions-in-2021/36700/">गौतम

अडाणी ने दौलत कमाने में बेजोस और मस्क को पछाड़ा, 2021 में 16.2 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंक में भी रही गिरावट

निफ्टी की बात करें तो यह 15321.15 पर खुला था और 15336.3 तक पहुंचा गया. लेकिन कारोबार समाप्ति तक यह लुढ़कर 15030.95 पर बंद हुआ. निफ्टी आज 143.85 की गिरावट के साथ बंद हुआ. बैंक निफ्टी 1.35 फीसदी और पीएसयू बैंक में 1.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ. इसे भी पढ़े :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-commendable-initiative-for-crime-control-wireless-sets-given-to-ten-check-posts/36694/">धनबाद:

अपराध नियंत्रण के लिए सराहनीय पहल, दस चेक पोस्टों को दिए गये वायरलेस सेट

IDBI Bank में 9.8 फीसदी का उछाल

चार साल बाद IDBI">https://www.idbibank.in/index.asp">IDBI

बैंक को आरबीआई द्वारा प्रांप्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) से बाहर करने का असर उसके स्टॉक पर दिखा. IDBI बैंक के शेयर एनएसई पर 9.8 फीसदी की तेजी के साथ 42 रुपये पर बंद हुआ. RBI ने करीब चार साल पहले 2017 में IDBI  को पीसीए श्रेणी में रखा था. क्योंकि बैंक का एनपीए 13.5 फीसदी से अधिक हो गया था. लोन रिकवरी में मैनेजमेंट का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था. इसे भी पढ़े :19">https://lagatar.in/the-film-sandeep-aur-pinky-absconding-will-be-released-on-march-19arjun-and-parineeti-will-be-seen-together-again/36702/">19

मार्च को रिलीज होगी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’, फिर साथ दिखेंगे Arjun और Parineeti

Anupam Rasayan का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

अनुपम">https://www.anupamrasayan.com/?utm_source=Chittorgarh.com&utm_medium=Fixed&utm_campaign=Anupam%20Rasayan%20IPO">अनुपम

रसायन का 760 करोड़ रुपये का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला.. अनुपम रसायन ने IPO के लिए प्राइस बैंड 553-555 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें 16 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. अनुपम रसायन ने IPO के लिए लॉट साइज 27 शेयरों का रखा है. यानी कम से कम 27 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसे भी पढ़े :प्रबंधन">https://lagatar.in/strike-of-workers-front-against-the-arbitrariness-of-management-demand-for-wage-revision/36676/">प्रबंधन

की मनमानी के खिलाफ मजदूर मोर्चा का धरना, वेज रिवीजन की मांग  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp