LagatarDesk : होली के बाद शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 363.67 अंकों की तेजी के साथ 74,192.58 के लेवल पर खुला.जबकि निफ्टी 115.3 अंकों की बढ़त के साथ 22,512.50 के लेवल पर शुरू हुआ.
Sensex climbs 363.67 points to 74,192.58 in early trade; Nifty up 115.3 points to 22,512.50
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2025
हालांकि थोड़े देर के बाद बाजार में और तेजी देखने रो मिली. 9 बजकर 55 मिनट में सेंसेक्स 423.68 अक उछलकर 74223.72 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 126.80 अंक चढ़कर 22530.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे बढ़कर 86.80 पर शुरू हुआ.
Rupee rises 25 paise to 86.80 against US dollar in early trade
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2025
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक 1.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4.62 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है.
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं. जबकि डटॉप लूजर की श्रेणी में नेस्ले, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एसबीआई के शेयर शामिल हैं.
सोमवार के कारोबार बाजार में टीसीएस, पावरग्रिड, एचयूएल, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं सनफार्मा, मारुति सुजुकी, जोमैटोस लार्सन, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, कोक महिंद्रा के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एनटीपीसी और रिलायंस के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है.