Search

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 847 अंक उछला, निफ्टी 1.5 साल बाद 24,500 के पार

LagatarDesk :  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजकर 24 मिनट में सेंसेक्स 847.09 अंकों की छलांग लगाकर 81,089 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 224.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,558.85 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. खास बात यह है कि 17 दिसंबर 2023 के बाद पहली बार निफ्टी 24,500 के पार निकला है. हालांकि थोड़े देर बाद सेंसेक्स 652.88 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 80,895.12 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. इसी तरह निफ्टी 155.10 अंक उछलकर 24489.30 के स्तर पर आ पहुंचा. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है, जबकि केवल 4 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स में शामिल हैं : अडानी पोर्ट्स (6.16% की तेजी) मारुति सुजुकी टाटा मोटर्स टाटा स्टील इटर्नल
 
टॉप लूजर्स में शामिल हैं: नेस्ले (1.20% की गिरावट) बजाज फिनसर्व टाइटन एचयूएल
इन दिग्गज शेयरों में भी दिख रही मजबूती कारोबार की शुरुआत से ही इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी, रिलायंस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, लार्सन, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख शेयर भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. अडानी ग्रुप के नतीजों से शेयरों ने लगायी छलांग बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3,845 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 756% की जबरदस्त बढ़त है. कंपनी के इस लाभ में सबसे बड़ा योगदान अडानी विल्मर लिमिटेड में 13.5% हिस्सेदारी बेचने से आया, जिससे उसे 3,286 करोड़ रुपये की कमाई हुई. मजबूत नतीजों के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.30 रुपये (130%) डिविडेंड देने की भी घोषणा की है, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये है. अडानी ग्रुप के शानदार तिमाही नतीजों का असर आज इसके शेयरों में देखने को मिल रहा है.
Follow us on WhatsApp