टॉप गेनर्स : इटर्नल आईटीसी पावर ग्रिड बजाज फिनसर्व अडानी पोर्ट्स टॉप लूजर्स : सनफार्मा महिंद्रा एंड महिंद्रा मारुति सुजुकीये शेयर भी तेजी के साथ कर रहे कारोबार आज के कारोबार में एक्सिस बैंक, नेस्ले, इंफोसिस, लार्सन, कोटक महिंद्रास बजाज फाइनेंस, टाइटन, टेक महिंद्रास रिलायंस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एसबीआईस एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. विदेशी बिकवाली के बीच घरेलू निवेशकों ने बढ़ाया भरोसा हाल के कारोबारी सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से भारी बिकवाली हुई है . सिर्फ गुरुवार को FIIs ने 5,000 करोड़ रुपये की निकासी की. इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,715 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया. डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के बीच भारतीय निवेशकों का भरोसा घरेलू बाजार पर कायम रहा है. यही कारण है कि बाजार में स्थिरता और तेजी दोनों बनी हुई है.
शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निवेशकों की झोली में 3 लाख करोड़

LagatarDesk : गुरुवार की गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने फिर से तेज़ी पकड़ ली है. शुरुआती दबाव के बाद बाजार ने मजबूती से वापसी की और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान पर ट्रेड करते नजर आए. सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 900 अंकों की छलांग लगाकर 81,905.17 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. हालांकि बाद में मामूली गिरावट के साथ यह एक बजकर 30 मिनट तक 820 अंकों की तेजी के साथ 81,772.95 पर कारोबार करता दिखा. वहीं, निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 264.60 अंकों की तेजी के साथ 24,874.30 पर पहुंच गया. गुरुवार, 22 मई को बीएसई सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,26,62,088 करोड़ था, जो शुक्रवार को बढ़कर 4,29,62,088 करोड़ पहुंच गया. इस तरह गुरुवार के मुकाबले तीन लाख करोड़ अधिक है. यानी बाजार में आयी तेजी से निवेशकों ने लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 30 में से 28 कंपनियों में तेजी, IT शेयरों ने किया कमाल शुक्रवार के कारोबार बाजार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि तीन शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इटर्नल के शेयरों में आज सबसे अधिक 4.45 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं सनफार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 2.74 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
Leave a Comment