LagatarDesk: ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को शेयर बाजार की बेहतर अच्छी शुरुआत हुई. हालांकि बाजार बंद होने के समय तेजी से गिरावट आने लगी. कारोबार में Sensex ने पहली बार 48600 के स्तर पर पार किया. वहीं Nifty 14250 के स्तर पर पहुंचा. बाद में मुनाफा वसूली के कारण आज बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स आज 264 अंकों की गिरावट के साथ 48174 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 53 अंक टूटकर 14146 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार में IT और FMCG के शेयरों में बिकवाली की स्थिति थी. RIL कंपनी में गिरावट के कारण बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में सुस्ती रही. मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. PowerGrid और Airtel टॉप गेनर की सूची में रहे, वहीं ITC और RIL टॉप लूजर्स रहे.
इसे भी देखें:
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. पावरग्रिड में आज 4 फीसदी की तेजी रही. साथ ही एयरटेल में 2 फीसदी मजबूती रही. ONGC, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक और SBI टॉप गेनर्स रहे. वहीं आईटीसी, आरआईएल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और एचयूएल टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें:विकास विद्यालय की करोड़ों की जमीन दूसरे के नाम जमाबंदी करने वाले राजस्व उप निरीक्षक नंदकिशोर सिंह बर्खास्त
सोने की कीमत में गिरावट
सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार सोना 71 रुपये गिरकर 51125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी दिन में सोना 51196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें:स्वास्थ्य सचिव के विवादित बयान पर कार्रवाई की मांग, मंत्री से मिला IMA और झासा का प्रतिनिधिमंडल
महंगी हुई चांदी
आज चांदी की कीमत 156 रुपये बढ़कर 70082 रुपये प्रति किलो हो गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1949 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 27.54 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहे.
इसे भी पढ़ें:देखें वीडियो, छेड़खानी करने वाले ASI को कैसे महिला पुलिसकर्मी ने जड़ा थप्पड़