30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 8 शेयर लाल निशान पर
सोमवार के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बाकि 22 शेयर आज हरे निशान पर ट्रेड कर नजर आये. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 3.87 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा टाइटन में 1.87 फीसदी, एसबीआई में 1.64 फीसदी, एचयूल में 1.43 फीसदी की तेजी रही. इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील,एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, HUL, कोटक बैंक, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, HDFC bank, रिलायंस, एचसीएल टेक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी, बजाज ऑटो, ICICI Bank और ITC के शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली.मारुति के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति के शेयरों में आज सबसे अधिक 0.82 फीसदी की गिरावट देखी गयी. टीसीएस में 0.74 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.71 फीसदी, एम एंड एम में 0.63 फीसदी और लारसन में 0.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, नेस्ले और आईटीसी के शेयर लुढ़क कर बंद हुए. इसे भी पढ़े : महंगाई,">https://lagatar.in/left-parties-will-protest-in-front-of-raj-bhavan-on-june-26-against-inflation-agriculture-law/93022/">महंगाई,कृषि कानून के खिलाफ 26 जून को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे वामदल
आईटी सेक्टर, टेक और ऑटो में रही गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर, टेक और ऑटो में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा सभी बढ़त पर बंद हुए. बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू सभी में खरीदारी देखने को मिली. इसे भी पढ़े : जामुन">https://lagatar.in/jamun-is-full-of-medicinal-properties-it-is-beneficial-for-the-skin-from-diabetes/93009/">जामुनमें भरे हुए हैं औषधीय गुण, डायबिटीज से लेकर त्वचा के लिए है फायदेमंद
स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 205.42 अंकों की बढ़त के साथ 24854.25 के लेवल पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 181.85 अंकों की तेजी के साथ 22420.06 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 208.90 अंकों की बढ़त के साथ 26705.20 के लेवल पर बंद हुआ. इसे भी पढ़े : सरकार">https://lagatar.in/for-the-first-time-the-government-earned-more-than-income-and-corporate-tax-from-petrol-and-diesel/92968/">सरकारने पहली बार इनकम और कॉरपोरेट टैक्स से ज्यादा कमाई पेट्रोल और डीजल से की [wpse_comments_template]

Leave a Comment