आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 13 शेयर हरे निशान पर नजर आये. बाकी 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, नेस्ले, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज और टाइटन के शेयर शामिल रहें. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एम एंड एम, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर शामिल रहें. इसे भी पढ़े : सहकारी">https://lagatar.in/main-accused-of-2-50-crore-scam-in-cooperative-bank-scam-vk-singh-sentenced-to-10-years/">सहकारीबैंक घोटाले में 2.50 करोड़ घोटाले के मुख्य आरोपी वीके सिंह को 10 साल की सजा
एशियन पेंट्स में 3.20 फीसदी की बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 3.20 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा नेस्ले के शेयरों में 1.73 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.54 फीसदी, डॉ रेड्डीज में 1.17 फीसदी और टाइटन में 0.94 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.एम एंड एम के शेयरों में 2.89 फीसदी की गिरावट
दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एम एंड एम के शेयरों में सबसे अधिक 2.89 फीसदी की गिरावट नजर आयी. इसके अलावा टाटा स्टील के शेयरों में 2.67 फीसदी. बजाज फिनसर्व में 2.04 फीसदी, टीसीएस में 1.91 फीसदी और एचडीएफसी में 1.90 फीसदी टूटक बंद हुए. इसे भी पढ़े : इकोनॉमी">https://lagatar.in/good-news-for-the-economy-gst-collection-crosses-1-lakh-crore-in-august/">इकोनॉमीके लिए अच्छी खबर, अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार
बीएसई के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट
आज के कारोबार बाजार में बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड लारसन, एसबीआई, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुआ. इसके अलावा रिलायंस, भारती एयरटेल, एचयूएल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली. दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. इसके अलावा सनफार्मा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आयी. इसे भी पढ़े : सायरा">https://lagatar.in/saira-banus-health-suddenly-deteriorated-admitted-to-hinduja-hospital/">सायराबानो की तबीयत अचानक बिगड़ी, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती [wpse_comments_template]
Leave a Comment