किसान यूनियन की घोषणा, लाल किला नहीं, सिर्फ दिल्ली बॉर्डर पर निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शयरों वाले सेंसेक्स के 15 शेयर हरे निशान पर रहे. वहीं 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. इंडसइंड बैंक में 3 फीसदी तेजी रही. वहीं टीसीएस भी 3 फीसदी मजबूत हुआ. एलएंडटी, आईटीसी, आरआईएल और एचयूएल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में रहे. वहीं एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहे. इसे भी पढ़ें:बिहार:">https://lagatar.in/bihar-opposition-on-the-question-of-law-and-order-question-on-good-governance/17843/">बिहार:कानून व्यवस्था के सवाल पर विपक्ष हमलावर, सुशासन पर सवाल
IT शेयरों में रही बिकवाली
गुरुवार को कारोबार में Nifty के प्रमुख 12 इंडेक्स में 8 लाल निशान पर बंद हुए. वहीं 4 इंडेक्स हरे निशान पर समाप्त हुए. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. वहीं फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़ें:मकर">https://lagatar.in/gold-falls-sharply-on-makar-sankranti-silver-rises/17839/">मकरसंक्रांति पर सोने में तेज गिरावट, चांदी चढ़ी
गिरावट के साथ खुला था शेयर बाजार
आज के कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था. गुरुवार को सेंसेक्स 70 अंक लुढ़क कर 49428 के स्तर पर खुला था. वहीं Nifty मामूली गिरावट के साथ 14550 के स्तर पर खुला था. इसे भी पढ़ें:राम">https://lagatar.in/when-and-how-ram-sethu-was-built-the-curtain-will-be-removed-from-the-mystery-asi-stamped-research/17801/">रामसेतु का निर्माण कब और कैसे हुआ, रहस्य से हटेगा पर्दा, ASI ने रिसर्च करने पर मुहर लगायी

Leave a Comment