Search

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 700 अंक टूटा सेंसेक्स

LagatarDesk: शुक्रवार को शेयर">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A4%B0_%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%B0">शेयर

बाजार लाल निशान पर खुला और बंद हुआ. गुरुवार को शेयर बाजार में सेंसक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं कारोबार के अंत में हल्की गिरावट पर शेयर बाजार बंद हुआ था. आज के कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक टूटकर 48900 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी">https://www1.nseindia.com/live_market/dynaContent/live_watch/equities_stock_watch.htm">निफ्टी

200 अंकों की गिरावट के साथ 14400 के स्तर पर रहा. कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल के शेयरों में जोरदार बिकवाली रही. इसके कारण बाजार में अधिक गिरावट देखने को मिली. हलांकि ऑटो और आईटी सेक्टर के कारण बाजार को थोडा सपोर्ट मिला. शेयर बाजार में गिरावट के कारण BSE">https://www.bseindia.com/">BSE

में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 19459520 हो गया. एक्सिस बैंक के शेयर 5 फीसदी का गिरावट रही. वहीं एशियन पेंट के शेयर भी 4 फीसदी कमजोरी रही. वहीं बजाज ऑटो के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी रही. एशियाई बाजारों में भी बिकवाली की स्थिति रही. साथ ही अमेरिकी बाजारों में आज गिरावट रही. इसे भी पढ़े: प्रसिद्ध">https://lagatar.in/renowned-bhajan-singer-narendra-chanchal-died-at-the-age-of-80-in-apollo-hospital/19977/">प्रसिद्ध

भजन गायक नरेंद्र चंचल नहीं रहे, 80 वर्ष की उम्र में अपोलो अस्पताल में निधन

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान पर रहे. वहीं 9 शेयर हरे निशान पर रहे. बजाज ऑटो, एचयूएल, टीसीएस, मारुति, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस आज के टॉर गेनर की सूची में रहे. वहीं एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स की सूची में रहे. इसे भी पढ़े:भाभा">https://lagatar.in/bhabha-atomic-research-center-barc-vacancy-for-63-posts/19970/">भाभा

परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में 63 पदों पर वैकेंसी

ऑटो शेयरों में 10 फीसदी की रही तेजी

आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में से 10 इंडेक्सि में गिरावट रही. वहीं 2 इंडेक्स में मजबूती रही. बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स  में 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही. वहीं मेटल इंडेक्स2 भी 4 फीसदी कमजोर हुआ. रियल्टीद इंडेक्सी में भी कमजोरी रही. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान पर रहे. इसे भी पढ़े:बच्चे">https://lagatar.in/5-5-lakh-stolen-at-the-couples-home/19966/">बच्चे

के ईलाज के लिए गए दंपति के घर हुई 5.5 लाख की चोरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp