इंफोसिस के शेयरों में 2.91 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 4 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 26 शेयर लाल निशान पर नजर आये. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक 2.91 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसे भी पढ़े : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-newborn-fetus-found-in-accessible-toilet-of-rims-campus-created-sensation/">BREAKING: रिम्स परिसर के सुलभ शौचालय में मिला नवजात का भ्रूण, मची सनसनी
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंफोसिस, एचसीएल टेक, पावरग्रिड और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एचयूएल, टाइटन इंड, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं.बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, एसबीआई, रिलायंस, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एम एंड एम, आईटीसी, मारुति, टाटा स्टील और बजाज ऑटो के शेयर लुढ़कर बंद हुए. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, एनटीपीसी, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-day-strike-of-bank-workers-affected-the-business-of-1-5-crores/">बोकारो: बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल से डेढ़ करोड़ के कारोबार पर असर
टूटकर खुला था शेयर बाजार
बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. सेंसेक्स 246.34 अंकों की गिरावट के साथ 57654.80 के स्तर पर खुला था. जबकि निफ्टी 83 अंक टूटकर 17165.40 के लेवल पर शुरू हुआ था. इसे भी पढ़े : बुंडू">https://lagatar.in/bundu-stolen-wire-and-battery-recovered-from-mobile-tower-two-arrested-including-scorpio/">बुंडू: मोबाइल टावर से चोरी हुए तार और बैटरी बरामद, स्कॉर्पियो सहित दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment