Search

भारी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक लुढ़का

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि निफ्टी">http://nseindia.com">निफ्टी

में हल्की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 0.13 फीसदी लुढ़क गया. वहीं निफ्टी भी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स 64 अंक लुढ़कर 48718.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 3 अंकों की तेजी के साथ 14634.20 के स्तर पर बंद हुआ.

बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में रही बिकवाली

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. हालांकि मेटल और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखी गयी. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, FMCG इंडेक्स एक फीसदी मजबूत होकर बंद हुए.

बीएसई में लिस्टेड रिलायंस के शेयरों में गिरावट

रिलायंस के नतीजें के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दिखी गयी. रिलायंस, टाइटन और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं एयरटेल, एचयूएल और मारुति टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहें.

निफ्टी के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट

निफ्टी में लिस्टेड कंपनी में टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और BPCL के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और एचयूएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए.

Sensex पर इन शेयरों में रही गिरावट

30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 18 शेयरों हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 12  शेयर लाल निशान पर बंद हुए. टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गयी. टाइटन कंपनी के शेयर 4.58 फीसदी टूटकर बंद हुए. IndusInd Bank के शेयर 2.24 फीसदी लुढ़क गये. एयरटेल, एचयूएल, मारुति, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईटीसी टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp