Search

भारी उछाल के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 672 अंक मजबूत, एनटीपीसी के शेयरों में 5.56 फीसदी की बढ़त

LagatarDesk :    घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को भारी उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी भी 18 हजार के करीब पहुंच गया है. बीएसई सेंसेक्स 672.71 अंकों की तेजी के साथ 59855.93 के लेवल पर समाप्त हुआ. जबकि निफ्टी 179.55 अंकों के उछाल के साथ 17805.55  के लेवल पर बंद हुआ था.  बता दें कि आज सुबह सेंसेक्स 128.77 अंकों की बढ़त के साथ 59311.99 के लेवल पर शुरू हुआ था. जबकि निफ्टी 41.85 अंकों की मजबूती के साथ 17667.55 के स्तर पर खुला था.

सनफार्मा के शेयर 1.09 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 5 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी के शेयरों में 5.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. जबकि सनफार्मा के शेयरों में 1.09 फीसदी की गिरावट नजर आयी. इसे भी पढ़े ; चांडिल">https://lagatar.in/woman-taking-nurses-training-in-chandil-polytechnic-college-commits-suicide/">चांडिल

पॉलिटेक्निक कॉलेज में नर्स की ट्रेनिंग ले रही महिला ने की आत्महत्या

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एनटीपीसी, एसबीआई, पावरग्रिड, टाइटन इंड और रिलायंस के शेयर शामिल रहें. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े ; रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-reached-sadar-hospital-reprimanded-after-seeing-mess-emphasis-on-arrangement-beds/">रांची

DC पहुंचे सदर अस्पताल, गंदगी देख लगायी फटकार, बेड बढ़ाने की व्यवस्था पर दिया जोर

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी

बीएसई सेंसेक्स में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, एचडीएफसी, नेस्ले, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त पर बंद हुए. इसके अलावा भारती एयरटेल, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, आईटीसी, एम एंड एम और इंफोसिस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. इसे भी पढ़े ; पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-launched-a-mask-checking-campaign-deducted-500-challans-for-those-driving-without-masks/">पलामू

: पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क वाहन चलाने वालों का काटा 500 का चालान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp