Search

शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 610 अंक मजबूत, निफ्टी 15300 के पार

LagatarDesk : सोमवार को शेयर बाजार में की शुरुआत काफी अच्छी हुई. आज के कारोबार में बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गये. वहीं बाजार की क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई. सेंसेक्स ने आज पहली बार 52 हजार का स्तर को पार कर लिया. वहीं निफ्टी भी 15300 के स्तर पर पहुंच गया. इसे भी पढ़े:बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-police-searching-for-pandit-in-alleged-love-jihad-case-woman-will-also-be-searched/27465/">बोकारो:

कथित लव जिहाद के मामले में पंडित को ढूंढ रही पुलिस, महिला की भी होगी तलाश

बढ़त पर बंद हुआ बाजार

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 610 अंकों की तेजी के साथ 52154 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 151 अंकों की मजबूती के साथ 15315 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. आईटी और मेटल शेयरों पर आज काफी दबाव की स्थिति रही. ग्लोबल बाजारों के कारण भारतीय शेयर बाजार को काफी सपोर्ट मिला हैं. हालांकि आज अमेरिकी बाजार बंद थे. वहीं एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली है. एशियाई बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए. इसे भी पढ़े:जनवरी">https://lagatar.in/wholesale-inflation-rose-to-2-point-3-in-january-1-ponit-22-percent-in-december/27471/">जनवरी

में थोक मंहगाई दर बढ़कर 2.03, दिसंबर में थी 1.22 फीसदी

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 20 शेयरों में तेजी रही. वहीं 10 शेयर लाल निशान पर रहे. आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली. एक्सिस">https://www.axisbank.com/">एक्सिस

बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, HDFC, HDFC बैंक और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे. वहीं डॉ रेड्डीज, टीसीएस, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप लूजर्स की सूची में रहे. इसे भी पढ़े:डीसी">https://lagatar.in/dc-took-stock-of-treasury-operations-and-security/27466/">डीसी

ने ट्रेजरी के कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मजबूती के साथ खुला था बाजार

सोमवार की सुबह में सेंसेक्स 466 अंकों की तेजी के साथ 52009 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 120 अंकों की मजबूती के साथ 15284 के स्तर पर शुरु हुआ था. इसे भी पढ़े:सरायकेलाः">https://lagatar.in/seraikela-collision-between-bike-and-tractor-three-youths-killed-4-injured/27467/">सरायकेलाः

बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, तीन युवकों की मौत, 4 घायल  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp