Search

शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 374 अंकों की तेजी के साथ खुला, एशियन पेंट्स के शेयर लुढ़के

LagatarDesk :  सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवाप को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज हरे निशान पर नजर आ रहा है. सेंसेक्स 56500 और निफ्टी 16800 के पार पहुंच गया है. आज सेंसेक्स 374.54 अंकों की बढ़त के साथ 56693.55 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 112.50 अंकों की मजबूती के साथ 16883.35 के लेवल पर शुरू हुआ है.

पीएसयू बैंक के शेयरों में तगड़ा एक्शन

शेयर बाजार में आज भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. ऑटो शेयरों में भी अच्छी खरीदारी है. एफएमसीजी, फार्मा और आईटी शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक शेयरों में सबसे तगड़ा एक्शन देखा जा रहा है. इसे भी पढ़े : ड्रग्स">https://lagatar.in/drugs-case-akali-leader-bikram-majithia-out-of-punjab-polices-custody-sit-raid-continues/">ड्रग्स

केस : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर, SIT की छापामारी जारी

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2.83 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 4 शेयर लाल निशान पर खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.83 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/tejasswi-prakashs-magic-in-bigg-boss-15became-the-most-expensive-contestant-of-the-show/">बिग

बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश का चला जादू, बनी शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में  इंडसइंड बैंक, एसबीआई, रिलायंस, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, विप्रो, नेस्ले और पावरग्रिड के शेयर शामिल है. इसे भी पढ़े : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-wrote-a-letter-to-the-states-suggested-to-impose-night-curfew-to-bring-strictness-in-the-rules/">ओमिक्रॉन

अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुक्षाव

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एल एंड टी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचयूएल, टाइटन इंड, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, डॉ रेड्डीज और इंफोसिस के शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/the-gap-between-the-rich-and-the-poor-has-increased-in-the-country-1-3-crore-rich-are-earning-twice-the-total-income-of-65-crore-people/">देश

में अमीरों व गरीबों के बीच खाई बढ़ी, 1.3 करोड़ अमीर 65 करोड़ लोगों की कुल कमाई से दो गुना कमा रहे

हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 497 अंकों की तेजी के साथ 56319.01 के लेवल पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 156.65 अंकों की बढ़त के साथ 16770.85 के लेवल पर बंद हुआ था. कारोबार के मिड में शेयर बाजार में भारी उछाल आया था. सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा और निफ्टी में 300 अंकों की तेजी देखने को मिली थी. इसे भी पढ़े : बॉक्स">https://lagatar.in/pushpa-the-rise-breaks-record-at-box-office-earns-140-crores-in-4-days/">बॉक्स

ऑफिस पर पुष्पा द राइज ने तोड़ा रिकॉर्ड, 4 दिनों में कमाई 140 करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp