और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट पर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स 49250 के नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी 14550 के करीब बंद हुआ. इसे भी पढ़े : नदी">https://lagatar.in/when-will-action-be-taken-on-the-illegal-trade-of-sand-in-palamu/39142/">नदी
का पीला सोना चुराने वाले माफियाओं के खिलाफ कब होगी कार्रवाई – 2
आईटीसी और बजाज ऑटो टॉप गेनर
फिलहाल सेंसेक्स 585 अंकों की गिरावट के साथ 49,216.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 163 अंक लुढ़ककर 14558 के स्तर पर समाप्त हुआ. आज के कारोबार में आईटी, बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. जबकि निफ्टी पर एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. आईटीसी और बजाज ऑटो आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं एचसीएल टेक और इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/delegation-of-ranchi-district-security-employees-union-met-cm-demand-for-reinstatement-laid/39140/">रांचीजिला सुरक्षा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला, फिर से बहाली की रखी मांग
ग्लोबल मार्केट में भी रही मजबूती
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में डाउ जोंस और एस एंड पी 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. यूएस फेड ने लंबे समय के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के संकेत दिये हैं. वहीं जीडीपी के अनुमान को बढ़ा दिया है. जिसके बाद ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिल रहा. इसे भी पढ़े : CM">https://lagatar.in/cm-said-all-the-blocks-of-the-land-will-have-unique-codes-devices-will-be-installed-to-mark-the-land/39126/">CMने कहा- सभी ब्लॉक की जमीनों का होगा यूनिक कोड, जमीन चिह्नित करने के लिए लगेंगे डिवाइस
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं 9 शेयर हरे निशान पर रहें. आईटीसी, बजाज ऑटो, M&M, मारुति, एयरटेल और ONGC आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. जबकि एचसीएल टेक, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, टीसीएस, आरआईएल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहें. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/insurance-workers-who-were-on-a-one-day-strike-in-dhanbad-took-out-a-rally-and-staged/39130/">धनबादमें एक दिवसीय हड़ताल पर रहे बीमा कर्मी, रैली निकाली और धरना दिया
एक दिन में निवेशकों के डूबे 2.36 लाख करोड़
लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. पांच दिनों में सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 201.22 लाख करोड़ रुपये रह गया. गुरुवार को निवेशकों के 2.36 लाख करोड़ डूब गये. वहीं पिछले पांच दिनों में निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ रुपये डूब गये. 17 मार्च को BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 203.71 लाख करोड़ है. जो 10 मार्च को 209.26 लाख करोड़ रुपये था. इसे भी पढ़े : आदिवासी">https://lagatar.in/delhi-police-arrives-in-bermo-to-investigate-tribal-girls-murder-in-delhi/39087/">आदिवासीयुवती की दिल्ली में हत्या, जांच के लिए बेरमो पहुंची दिल्ली पुलिस
डॉलर के मुकाबले रुपया रहा फ्लैट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 72.52 के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ. आज सुबह यह 72.48 के स्तर पर खुला था. बुधवार को यह 72.54 के स्तर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : युवा">https://lagatar.in/on-the-pretext-of-youth-betrayal-the-bjp-reminded-the-government-to-promise-the-unemployed/39093/">युवाविश्वासघात दिवस के बहाने भाजयुमो ने सरकार को याद दिलाया बेरोजगारों से किया वादा
Leave a Comment