Search

शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का, पावर ग्रिड के शेयर 2.84% फिसले

Lagatar Desk :   भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल संकेतों की कमजोरी के बीच घरेलू बाजार खुलते ही लाल निशान में चला गया और शुरुआती घंटे में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी से लुढ़क गये. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट सुबह 9:50 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 803.08 अंक की गिरावट के साथ 80,793.55 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 244.95 अंक टूटकर 24,568.50 पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर पर भी दबाव बना रहा और बैंक निफ्टी 267.15 अंक टूटकर 54,807.95 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. इसे भी पढ़ें : छगन">https://lagatar.in/aap-taunts-on-chhagan-bhujbals-return-bjp-washing-machine-would-have-cleaned-up-all-corruption/">छगन

भुजबल की वापसी पर AAP का तंज, BJP वॉशिंग मशीन सारे भ्रष्टाचार साफ कर देती
सिर्फ 4 शेयरों में बढ़त, बाकी लाल निशान पर 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से केवल 4 शेयर हरे निशान में दिखे, जबकि 26 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. सबसे अधिक बढ़त इंडसइंड बैंक के शेयर में दर्ज की गई, जिसमें 1.45% की तेजी देखी गई.
टॉप गेनर्स (बढ़त वाले शेयर) : इंडसइंड बैंक : 1.45% अडानी पोर्ट्स : 0.79% टाटा स्टील : 0.53% भारती एयरटेल :0.09%
टॉप लूजर्स (गिरावट वाले शेयर): पावर ग्रिड : 2.84% टेक महिंद्रा : 1.97% एचसीएल टेक : 2.03% एचयूएल (हिंदुस्तान यूनिलीवर) : 1.67% नेस्ले इंडिया: 1.65%
गिरावट के पीछे की वजहें बता दें कि बीते कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट आयी है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है.
जानें किन बाजारों में कितनी आयी दिरावट Dow Jones : 817 अंक (1.9%) S&P 500 : 1.6% Nasdaq : 1.4%
 
एशियाई बाजारों पर भी इसका असर पड़ा : Nikkei (जापान) : 355 अंक Hang Seng (हांगकांग) : 131 अंक GIFT Nifty : 150 अंक से ज्यादा
इसे भी पढ़ें :  कान्स">https://lagatar.in/cannes-2025-aishwarya-rais-desi-look-goes-viral-stole-the-show-in-sindoor-and-banarasi-saree/">कान्स

2025 : ऐश्वर्या राय का देसी लुक वायरल, सिंदूर और बनारसी साड़ी में लूटी महफिल
Follow us on WhatsApp