Search

तूफानी तेजी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, इंफोसिस टॉप लूजर

Lagatar Desk :   भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. लेकिन मंगलवार को निवेशकों का जोश ठंडा पड़ता दिख रहा है. सोमवार को जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने 2021 के बाद की सबसे बड़ी इंट्रा-डे रैली दर्ज की थी, वहीं मंगलवार को शुरुआती बढ़त के बाद बाजार तेजी से गोता लगा रहा है. सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत तो मामूली मजबूती के साथ की, लेकिन कुछ ही मिनटों में 850 अंकों तक लुढ़ककर 81,483 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी ने भी गिरावट का साथ दिया और शुरुआती कारोबार में 250 अंकों की गिरावट के साथ 24,675 के स्तर तक फिसल गया. 10 बजकर 18 मिनट में बाजार में थोड़ी रिकवरी तो देखने को मिली, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर ही कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 618.69 अंक फिलकर 81811.21 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया, जबकि निफ्टी 151.45 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24773.25 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के पांच शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 25 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सनफार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 1.15 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं इंफोसिस के शेयरों में 2.84 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टेक महिंद्रा और टाइटन कंपनी के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में इंफोसिस, इटर्नल, एचसीएल टेक, पावर ग्रनिड और कोटक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. आज के कारोबार बाजार में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंटस भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा नेस्ले, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, टाटा स्टील, एनटीपीसी, रिलायंस, लार्सन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट शेयर बाजर में आयी गिरावट के कारण कई दिग्गज कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे.
लार्ज कैप : इंफोसिस (2%), टाटा स्टील (1.10%), टीसीएस (1.30%) मिड कैप : UPL (4%), पेटीएम (2.90%), फर्स्टक्राय (1.80%) स्मॉल कैप : जेंसोल (4.99%), केफिनटेक (4.90%), एथर (4.56%)
सोमवार को शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल गौरतलब है कि सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी.  बीएसई सेंसेक्स ने 2,975 अंकों की छलांग लगाकर 82,429.90 के स्तर पर बंद किया, वहीं निफ्टी 916 अंक चढ़कर 24,924.70 पर बंद हुआ था. यह उछाल भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर और वैश्विक संकेतों में सुधार के कारण आया था, जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा और व्यापक पैमाने पर खरीदारी देखने को मिली.
Follow us on WhatsApp