LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजारों में कई दिनों से बढ़त पर बंद हो रहा था. लेकिन मंगलवार को यह सिलसिला थम गया. शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली.आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 340 अंक टूटकर 49,161 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 91.60 अंकों की गिरावट के साथ 14,850 के स्तर पर बंद हुआ.
बैंकिंग शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे अधिक दबाव देखने को मिला. हालांकि सरकारी बैंक के शेयरों में खरीददारी देखने को मिली. आज के कारोबार में ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. NTPC, ONGC और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं एचडीएफसी, एचयूएल और कोटक बैंक के शेयर टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहें.
निफ्टी के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट
निफ्टी के JSWSteel के शेयरों में सबसे अधिक 3.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा Hindalco, Kotak Mahindra Bank, HDFC और DIVIS Lab के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं Coal India, NTPC, IOC, ONGC और BPCL के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला.
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. जबकि 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. NTPC, ONGC, पावरग्रिड, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. जबकि टॉप लूजर्स में कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टाइटन कंपनी शामिल रहें.