Search

शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 30 अंक टूटा, टाटा स्टील टॉप गेनर

LagatarDesk :  घरेलू शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज यानी गुरुवार को लाल निशान पर खुले. सेंसेक्स 59500 के लेवल से नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 18 हजार के स्तर से फिसल गया. बीएसई सेंसेक्स 30.14 अंकों की गिरावट के साथ 59383.13 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 11.55 अंक टूटकर 17699.75 के स्तर पर खुला.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 14 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और एल एंड टी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा, रिलायंस, और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : CAG">https://lagatar.in/cag-report-after-formation-of-modi-government-at-the-centre-agencies-of-gujarat-got-350-percent-more-amount/">CAG

की रिपोर्ट :  केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद गुजरात की एजेंसियों को मिली 350 फीसदी ज्यादा राशि 

टाटा स्टील के शेयरों में 0.93 फीसदी की बढ़त 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील के शेयरों में 0.93 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा डॉ रेड्डीज के शेयरों में 0.79 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.86 फीसदी, सनफार्मा में 0.55 फीसदी और एल एंड टी के शेयरों में 0.66 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड पावरग्रिड टॉप लूजर

दूसरी ओर पावर ग्रिड के शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज ऑटो में 0.71 फीसदी, कोटक महिंद्रा में 0.51 फीसदी, रिलायंस में 0.37 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.30 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : 7">https://lagatar.in/diesel-became-costlier-by-1-rupee-25-paise-in-7-days-petrol-price-also-increased-by-50-paise/">7

दिनों में 1.25 रुपये महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल का दाम भी 50 पैसे बढ़ा

ये शेयर्स बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाइटन इंड, एचयूएल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टीसीएस, नेस्ले और एक्सिस बैंक के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. वहीं  अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : श्वेता">https://lagatar.in/shweta-tiwaris-health-deteriorated-admitted-to-a-hospital-in-mumbai/">श्वेता

तिवारी की तबियत बिगड़ी, मुंबई के अस्पताल में हुई भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp