Search

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रही बढ़त, सेंसेक्स 584 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के पार

LagatarDesk :  बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/share-bazaar">शेयर

बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्स 51 हजार के पार चला गया. वहीं निफ्टी 15100 के करीब पहुंच गया. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला. हालांकि मेटल शेयरों में आज बिकवाली की स्थिति रही. इसे भी पढ़े : FSI">https://lagatar.in/fsi-removes-vacancy-for-the-posts-of-technical-associate-apply-soon/35945/">FSI

ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर 

फिलहाल सेंसेक्स 584 अंकों की तेजी के साथ 51025 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 142 अंकों मजबूत होकर  15098 के स्तर पर समाप्त हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के अलावा आज आईटी शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में रहे. वहीं पावरग्रिड और ओएनजीसी टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी अच्छी खरीदारी देखी गयी. इसे भी पढ़े :बोकारो">https://lagatar.in/fierce-fire-in-bokaro-timber-warehouse-fearing-loss-of-millions/35930/">बोकारो

टिम्बर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

ये हैं आज के टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.  कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस आज के टॉप गेनर की लिस्ट शामिल रहें. वहीं ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, एयरटेल और एसबीआई आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे. इसे भी पढ़े :अनदेखी">https://lagatar.in/19-villages-of-bokaro-are-in-search-of-existence-since-1956/35916/">अनदेखी

की मार, पंचायत में शामिल नाय हौ गांव हमार,1956 से वजूद की तलाश में हैं बोकारो के 19 गांव

तेजी के साथ खुला था बाजार

शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़ोतरी के साथ हुई थी. सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 51350 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 80 अंक उछलकर 15200 के स्तर पर खुला था. इसे भी पढ़े :5">https://lagatar.in/pm-awas-yojana-50-percent-target-not-done-even-in-5-years/35889/">5

साल में 50 फीसदी टारगेट भी नहीं हुआ पूरा, 2022 तक कैसे देंगे हर बेघर को छत ?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp