LagatarDesk : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. चुनिंदा दिनों को छोड़कर मार्केट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जिसकी वजह से रिटेल इन्वेस्टर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है. इस मामले पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने चिंता जताई और कई सवाल उठाये हैं.
बीते तीन सप्ताह में निवेशकों ने गंवायी साल भर की कमाई
मालूम हो कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी और केंद्र सरकार के बीच पिछले कुछ दिनों से बगावत हो रहे हैं. ऐसे में वरुण गांधी ने रिटेल इन्वेस्टर्स को लगातार हो रहे नुकसान पर सवाल खड़े किये हैं. गांधी ने अपने एक आर्टिकल में लिखा है कि बीते 3 सप्ताह में रिटेल इन्वेस्टर्स पूरे साल भर की कमाई गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़े : बीरभूम हिंसा : शोक जताने रामपुरहाट पहुंची ममता, स्वागत में बने गेट,भाजपा ने हल्ला बोला, कहा शर्म करो
तीन कारणों से निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान
वरुण गांधी ने कहा है कि भारत के खुदरा निवेशकों को अबतक 15 लाख करोड़ की चपत लगी है. गांधी ने रिटेल इन्वेस्टर्स को हुए नुकसान के तीन मुख्य कारण बताये. उन्होंने कहा कि कमॉडिटीज की कीमतों में तेजी, सुस्त होती अर्थव्यवस्था और रूस-यूक्रेन की जंग हैं.
इसे भी पढ़े : चिरूडीह गोलीकांड: योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को 10 साल की सजा
गिरावाट के साथ कई कंपनियों की हुई मार्केट में लिस्टिंग
गांधी ने शेयर बाजार में नये जमाने की टेक कंपनियों के बुरे हाल का भी हवाला देकर कई गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीनों में कई कंपनियां आईपीओ लेकर आयी. लेकिन कुछ कंपनियों का शेयर बाजार में परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रहा. इनमें Paytm, Zomato, Nykaa, Policy Bazaar जैसी कई कंपनियां शामिल हैं. कुछ कंपनियों के शेयरों की कीमत तो इश्यू प्राइस से 75-80 फीसदी तक नीचे गिर चुका है.
इसे भी पढ़े : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कंपनी के प्रमोटर्स पर उठाये सवाल
भाजपा सांसद ने पेटीएम का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि पेटीएम कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है. आईपीओ के बाद से इसमें लगातार देखी जा रही है. इसकी कीमत रिकॉर्ड लो पर पहुंच दयी है. उन्होंने यह कहते हुए तंज कसा कि ऐसी कंपनियों के प्रमोटर्स तो इन्वेस्टर्स के लिए वैल्यू छोड़ने का दावा करते हैं. जबकि इससे वैल्यू का नुकसान होता है.
अपने आर्टिकल में गांधी ने कई घोटालों का किया जिक्र
वरुण गांधी ने अपने आर्टिकल में एनएसई को-लोकेशन स्कैम, एबीजी शिपयार्ड फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, ऐप से लोन आदि का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि सेबी के कहने के बाद भी ज्यादातर कंपनियों ने चेयरमैन और मैनेजिंग डाइरेक्टर का पोस्ट अलग नहीं किया. इसके बाद सेबी को अपना फैसला वापस लेना पड़ गया. गांधी ने कहा कि मई -जून 2021 के दौरान करीब 50 हजार लोग 150 करोड़ रुपये का नुकसान मल्टी-लेवल मार्केटिंग स्कीम में उठा चुके हैं. इसी तरह दिसंबर 2020 में लाखों इन्वेस्टर्स एग्री गोल्ड फार्म एस्टेट चिट फंड फ्रॉड में 6,300 करोड़ रुपये गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़े : सत्यपाल मलिक के आरोपों की CBI जांच होगी, जम्मू कश्मीर में संघ और बिजनेस घराने की फाइलों पर 300 करोड़ का ऑफर मिला था
[wpdiscuz-feedback id=”v0q37xja4t” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]