Search

शेयर बाजार 855 अंक उछला, निवेशकों ने कमाये 6 लाख करोड़, BSE Market Cap का आंकड़ा 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

Mumbai : शेयर बाजार (Stock Market) के निवेशकों के चेहरों पर रौनक लौट आयी है . पिछले सप्ताह शुरू हुआ तेजी का सिलसिला जारी है. बता दें कि लंबी गिरावट के बाद पिछले सप्ताह मार्केट ने छलांग लगाना शुरु कर दिया. आज सोमवार को ग्रीन जोन में खुलने ही सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) ने जबर्दस्त छलांग लगा दी. सेंसेक्स  ने  855 अंकों की छलांग लगाई, वहीं निफ्टी उछलकर 24,100 के पार पहुंच गया.  यह इसका पिछले करीब 4-महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है. शेयर बाजार की इस तेजी से निवेशकों को करीब सवा 6 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 855  अंक ऊपर चढ़ा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी रही. महत्वपूर्ण बात यह कि BSE Market Cap लगभग तीन माह के बाद एक बार फिर 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गया. जान लें कि इससे पहले बीएसई ने इस मुकाम को 20 जनवरी 2025 को हासिल किया था. यह मील का पत्थर साबित हुआ था. इस आंकड़े से भारत अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के साथ इतने हाई मार्केट कैप वाले कुछ देशों में शामिल हो गया था, 7 अप्रैल से बाजार को BSE Market Cap 4.5 ट्रिलियन डॉलर तक की गिरावट के बाद इसमें लगातार सुधार दिख रहा है. जानकारों के अनुसार मार्केट की यह तेज रफ्तार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के बाद देखने को मिल रही है, जिसमें उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने को 90 दिन के लिए टाल दिया है. इस निर्णय के बीद लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सभी कैटेगरी में तेजी देखने को मिल रही है. 7 अप्रैल से अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में लगभग 9फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.. इस क्रम में बीएसई मिड और स्मॉलकैप में क्रमशः 9.4 फीसदी और 10.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. निफ्टी बैंक में 11 फीसदी और BSE PSU Index में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह जानना जरूरी है कि हालिया तेजी से हुए रिकवरी के बावजूद अभी भी BSE Sensex और NSE Nifty अपने 52-वीक के हाई लेवल से 7 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक अपने हाई से क्रमशः 13.8 फीसदी और 15.8 फीसदी नीचे हैं. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-election-commission-in-america-bjp-called-it-an-insult-of-indias-constitutional-institution/">अमेरिका

में राहुल गांधी चुनाव आयोग पर हमलावर हुए, भाजपा ने भारत की संवैधानिक संस्था का अपमान करार दिया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp