(Sensex) और निफ्टी (Nifty)">https://www.nseindia.com/">Nifty)
दोनों इंडेक्स (Index) में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 54500 और निफ्टी 14340 के पार पहुंच गया. सेंसेक्स 157.16 अंकों की तेजी के साथ 54327.8 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 45.40 अंक मजबूत होकर 16347.25 के स्तर पर खुला है. (साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-liquor-in-huge-quantity-recovered-was-brought-to-influence-voters-in-panchayat-elections/">साहिबगंज
से भारी मात्रा में शराब बरामद, पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लायी गयी थी)
एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.82 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 6 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई">https://www.bseindia.com/">बीएसई(BSE) सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन">https://www.asianpaints.com/campaign/asian-paints-safe-painting-service/index-new-service.html?cid=PS_GA_DM_A&utm_source=Google_Search_Brand&utm_medium=cpc&utm_campaignID=SPS_GOOGLE_PAID&utm_campaign=ptpr_search_brand_exact_pan_east&utm_adgroup=brand&utm_term=asian%20paints&utm_term=e-c&gclid=EAIaIQobChMI0-fFmYzU9wIVRZ_CCh2ZDgxTEAAYASAAEgLsWPD_BwE">एशियन
पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 2.82 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि इंफोसिस">https://www.infosys.com/">इंफोसिस
(Infosys) के शेयरों में 0.67 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-go-to-udaipur-by-train-with-congress-leaders-an-exercise-to-present-the-image-of-the-common-man-from-chintan-shivir-13/">राहुल
गांधी कांग्रेसी नेताओं के साथ ट्रेन से उदयपुर जायेंगे, आम आदमी की छवि पेश करने की कवायद, चिंतन शिविर 13 से
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंफोसिस, टाइटन इंड, रिलायंस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-got-good-response-subscribed-3-times-policy-holders-bid-6-times-more/">LICIPO को मिला अच्छा रिस्पांस, 3 गुना हुआ सब्सक्राइब, पॉलिसी होल्डर्स ने 6 गुना अधिक लगाई बोली
बीएसई सेंसेक्स के ये शेयर हरे निशान पर
बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में लिवाली देखी जा रही है. इसके अलावा डॉ रेड्डीज लैब्स, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, आईटीसी, एचसीएल टेक, नेस्ले, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : ओडिशा">https://lagatar.in/cyclone-asani-moving-towards-odisha-rain-with-strong-winds-in-andhra-odisha-government-on-alert/">ओडिशाकी ओर बढ़ रहा Cyclone Asani, आंध्र में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओडिशा सरकार अलर्ट पर
सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला था बाजार
बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और बंद हुआ था. सेंसेक्स 365 अंक टूटकर 54,470.67 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 109 अंक कमजोर होकर 16302 के स्तर पर समाप्त हुआ था. वहीं सुबह में सेंसेक्स 647.37 अंकों की गिरावट के साथ 54188.21 के लेवल पर खुला था. जबकि निफ्टी 183.55 अंक टूटकर 16227.70 के स्तर पर शुरू हुआ था. इसे भी पढ़े : बॉलीवुड">https://lagatar.in/mahesh-babus-big-statement-on-the-bollywood-industry-said-cannot-afford-me/">बॉलीवुडइंडस्ट्री पर महेश बाबू का बड़ा बयान, कहा- मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता [wpse_comments_template]
Leave a Comment