Search

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 41 अंकों की गिरावट

LagatarDesk:  मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आज दोनों इंडेक्स की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. सेंसेक्स 41.06 अंकों की गिरावट के साथ 49228 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. निफ्टी भी 10.95 अंकों लुढ़क कर 14473.80 के स्तर पर खुला. L&T के शेयरों में 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. PSU बैंक के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. FMCG, Pharma और Auto के शेयर आज हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/the-first-consignment-of-corona-vaccine-reached-delhi-kovishield-arrived-in-34-boxes/17128/">कोरोना

वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची, 34 बॉक्स में पहुंचा कोविशील्ड

ग्लोबल मार्केट में अच्छा कारोबार

आज के कारोबार में ग्लोबल मार्केट की स्थिति अच्छी हुई. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है. अमेरिकी बाजार में DOW FUTURES में 45 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि कल के कारोबार में DOW में 90 अंकों की गिरावट थी. इसे भी पढ़ें:हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-eviction-of-illegal-mini-gun-factory-operator-arrested/17125/">हजारीबाग

: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार

शेयरों का हाल

आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, टाटा मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर खुले. इसे भी पढ़ें:देवघर">https://lagatar.in/deoghar-people-of-sugardehi-panchayat-are-unhappy-with-government-officials-and-mla-not-getting-benefit-of-scheme/17122/">देवघर

: सरकारी अधिकारियों और विधायक से नाखुश हैं शुगरदेही पंचायत के लोग, नहीं मिल रहा योजना का लाभ

सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था शेयर बाजार

सोमवार को शेयर बाजार ने रिकार्ड ओपनिंग और क्लोजिंग की थी. सोमवार को शेयर बाजार ने पिछले रिकार्ड तोड़ दिये. सोमवार को कारोबार बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली थी. 11 जनवरी को सेंसेक्स 487 अंकों की उछाल के साथ 49369 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 138 अंकों की तेजी के साथ 14485 के स्तर पर समाप्त हुआ. इसे भी पढ़ें:परेड">https://lagatar.in/parade-and-tableaux-will-be-celebrated-republic-day-cultural-program-canceled/17119/">परेड

और झांकियां निकालकर मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया रद्द

विभिन्न कारकों से प्रभावित होगा बाजार

विश्लेषकों का अनुमान है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की स्थिति विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगी. इस सप्ताह कई कंपनियों के तिमाही परिणाम भी आने-वाले है. शेयर बाजार की चाल इस पर पर निर्भर करेगी. कोविड-19 के टीके की खबर को लेकर भी बाजार काफी प्रभावित होगा. अनुमान है कि इस सप्ताह बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में तेजी दिखी है. इस सप्ताह इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल लिमिटेड जैसी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने वाले हैं. इसे भी पढ़ें:धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-criminal-absconded-with-rs-3-60-lakh-from-the-vehicle-of-businessman-who-came-to-the-temple/17113/">धनबाद:

अपराधी मंदिर आये व्यवसायी के वाहन से 3.60 लाख रुपये लेकर हुए फरार    
Follow us on WhatsApp