LagatarDesk : सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 380.46 अंकों की गिरावट के साथ 58816.5 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 103.95 अंक फिसलकर 17551.65 के स्तर पर खुला. आज बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, रियल्टी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें : कोयला घोटाला: सीबीआई फिर एक्शन मोड में, ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापा मारा
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर लाल निशान पर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 6 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड नेस्ले के शेयरों में 0.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.75 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में नेस्ले, एचयूएल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : UP : गोरखपुर में अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंदा, दो की मौत
निफ्टी पर आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
निफ्टी पर टॉप गेनर की लिस्ट में कोल इंडिया, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं.
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एक्सिस बैंक, इंफोसिस, रिलायंस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एसबीआई के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन इंड, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब्स और सनफार्मा के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : सीवान : छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने किया हमला, गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत
मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
बता दें कि कल शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 59,507 के लेवल पर शुरू हुआ था. जबकि निफ्टी 75 अंक चढ़कर 17741 के स्तर पर खुला था. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 48 अंक टूटकर 59,196 के लेवल पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17,655 के स्तर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें : उज्जैन में ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन को लेकर बजरंग दल ने मचाया बवाल, महाकाल के दर्शन किये बिना आलिया-रणबीर वापस लौटे
[wpse_comments_template]