Search

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, Sensex 70 अंक कमजोर

LagatarDesk: घरेलू शेयर बाजार आज कमजोरी के साथ खुले. कारोबार में गुरुवार को बिकवाली की स्थिति है. दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 70 अंक लुढ़क कर 49428 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी हल्की कमजोरी के साथ 14550 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली है, जिसके कारण बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. बैंकिंग और ऑटो के शेयरों में हल्की तेजी है. Hcl Tech. और Infosys आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं. वहीं Indsulnd Bank और ITC  आज के टॉप गेनर की सूची में हैं. इसे भी पढ़ें:बुरूडीह">https://lagatar.in/story-of-burudih-part-two/17623/">बुरूडीह

की कहानी – पार्ट दो

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्‍स के 12 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. वहीं 18 शेयर लाल निशान पर हैं. इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी है. वहीं आईटीसी के शेयरों में 2 फीसदी की उछाल है. M&M, ONGC, RIL और L&T आज के टॉप गेनर की श्रेणी में हैं. वहीं Hcl Tech., Infosys, Tech. Mahindra, Asian Paints , Maruti, Ulta Tech Cement, Axis Bank और Titan आज के टॉप लूजर्स की सूची में हैं. इसे भी पढ़ें:CID">https://lagatar.in/cid-prepares-new-sop-to-conduct-case-research-better-and-takeover-case/17716/">CID

ने मामले की अनुसंधान बेहतर तरीके से करने और केस को टेकओवर करने को लेकर तैयार की नई एसओपी

IT शेयरों में बिकवाली

आज के कारोबार में Nifty के प्रमुख 12 इंडेक्स में से 6 इंडेक्‍स लाल निशान पर दिख रहे हैं. वहीं 6 इंडेक्स हरे निशान पर दिख रहे हैं. आईटी इंडेक्‍स में करीब 2 फीसदी की गिरावट है. वहीं मेटल इंडेक्‍स में 1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रहा है. ऑटो, फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान पर हैं. वहीं बैंकिंग, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान पर हैं. इसे भी पढ़ें:रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-former-beo-of-patratu-two-accused-of-disturbances-in-mid-day-mill-fir-lodged/17712/">रामगढ़:

पतरातू टू के पूर्व बीइओ पर मिड डे मिल में गड़बड़ी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुले, लेकिन अंत में कारोबार कमजोरी के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 25 अंक लुढ़क कर 49492 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं में कोई बदलाव नहीं हुआ और 14650 के स्तर पर बाजार बंद हुआ. इसे भी पढ़ें:300">https://lagatar.in/ima-demands-enrollment-in-all-three-colleges-of-the-state/17709/">300

मेडिकल स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल, सूबे के तीनों कॉलेजों में IMA ने की नामांकन की मांग  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp