एम एंड एम के शेयरों में 1.84फीसदी की बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में एम एंड एम के शेयरों में सबसे अधिक 1.84 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि एचडीफसी के शेयरों में सबसे अधिक 0.89 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-britain-has-given-recognition-to-covaxin-people-going-from-india-will-not-be-quarantined/">खुशखबरी: कोवैक्सिन को ब्रिटेन ने दी मान्यता, भारत से जाने वाले लोग नहीं होंगे क्वारंटीन
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एम एंड एम, सनफार्मा, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, नेस्ले और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं.बीएसई सेंसेक्स के इन शेंयरों में तेजी और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील, टीसीएस, एल एंड टी, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक और मारुति के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा भारती एयरटेल, एचयूएल, आईटीसी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है. दूसरी ओर रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : 25">https://lagatar.in/the-rules-of-trading-in-the-stock-market-will-change-from-february-25-t1-system-will-be-applicable-investors-will-benefit/">25फरवरी से बदल जायेगा शेयर बाजार में ट्रेडिंग का नियम, लागू होगा T+1 सिस्टम, निवेशकों को होगा फायदा
शेयर बाजार भारी उछाल के साथ हुआ था बंद
सोमवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन एक बार तेजी पकड़ने के बाद मार्केट में मजबूती बनी रही. रिलायंस, ऑटो और मेटल जैसे हैवीवेट स्टॉक की खरीदारी से मार्केट को सहारा मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 477.99 अंकों की बढ़त के साथ 60,545.61 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 151.75 अंकों की तेजी के साथ 18,068.55 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े :छठ">https://lagatar.in/kharna-of-chhath-mahaparva-today-fasting-for-36-hours-fasting-will-be-accepted-in-the-evening/">छठमहापर्व का खरना आज, व्रती शाम में प्रसाद ग्रहण करेंगी 36 घंटे का निर्जला उपवास [wpse_comments_template]
Leave a Comment