Search

मामूली बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 81 अंकों की तेजी, रिलायंस टॉप गेनर

Lagatardesk : गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 81.78 अंकों की तेजी के साथ 56,025 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 26.25 अंकों की बढ़त के साथ 16660 के स्तर पर शुरू हुआ है. बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग हुई थी. सेंसेक्स 14.77 अंकों की गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 10.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर समाप्त हुआ था.

एयरटेल के शेयरों में 1.45 फीसदी की गिरावट

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड रिलायंस के शेयर में सबसे अधिक 1.34 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक के शेयरों में 0.95 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.56 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.53 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 0.36 फीसदी का उछाल है. जबकि भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 1.45 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा पावर ग्रिड के शेयरों में 0.88 फीसदी, मारुति में 0.70 फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.28 फीसदी और डॉ रेड्डीज में 0.28 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : निशांत">https://lagatar.in/there-was-a-scuffle-between-nishant-and-zeeshan-in-the-middle-of-the-show-bigg-boss-made-the-contestants-evicted-from-the-house/141830/">निशांत

और जीशान के बीच हुई धक्का-मुक्की, शो के बीच में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को किया घर से बेघर

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बता दें कि आज के टॉप गेनर की लिस्ट में रिलायंस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, मारुति, एक्सिस बैंक और डॉ रेड्डीज के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एम एंड, टीसीएस, सनफार्मा, एचयूएल, नेस्ले, लारसन और कोटक महिंद्रा के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही हैं. इसे भी पढ़े : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-rubina-dilaik-became-famous-from-house-to-house-by-playing-the-role-of-kinnar-bahu-stepped-into-the-industry-with-the-serial-chhoti-bahu/141848/">Birthday

Special : किन्नर बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई रुबीना दिलैक, ‘छोटी बहू’ सीरियल से इंडस्ट्री में रखा था कदम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp