Search

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला ,सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 15 हजार के नीचे

LagatarDesk :  बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 51 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 15 हजार के नीचे पहुंच गया है. इससे पहले भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. शेयर बाजार में आज सबसे अधिक गिरावट एसबीआई के शेयरों में है. दो दिनों तक बैंकों के हड़ताल के कारण इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : सरकारी">https://lagatar.in/public-sector-banks-will-be-affected-bank-employees-on-strike-for-2-days/37622/">सरकारी

बैंकों के कामकाज होंगे प्रभावित, 2 दिनों तक बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

 सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली

फिलहाल सेंसेक्स 412 अंक टूटकर 50379 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 100 अंक लुढ़क कर 14925 के स्तर पर पहुंच गया. बैंक और फाइनेंशियल समेत सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली की स्थिति देखने को मिल रही है. एसबीआई">https://www.onlinesbi.com/">एसबीआई

और बजाज">https://www.bajajfinserv.in/hindi/">बजाज

फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि टेक महिंद्रा और पावरग्रिड में तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े :छोटी">https://lagatar.in/today-alias-birthday-which-achieved-great-success-at-a-young-ageevery-character-played-off-the-beaten-path/37612/">छोटी

उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली Alia का जन्मदिन आज, लीक से हटकर निभाया हर किरदार

ग्लोबल मार्केट में उछाल

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं एशियाई बाजारों में भी आज अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. हालांकि यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आयी है. 10 साल की ट्रेजरी यील्ड 1 साल में सबसे ज्यादा 1.642 पर पहुंच गयी है.

इसे भी पढ़े :जानें">https://lagatar.in/know-the-temperature-of-your-city-bokaro-will-be-the-hottest-in-the-entire-state-today/37610/">जानें

अपने शहर का तापमान, पूरे राज्य में आज बोकारो रहेगा सबसे गर्म

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर हैं. वहीं 9 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.  पॉवर ग्रिड, ऑटो, टेक महिंद्रा, अदानी गैस, टाटा स्टील, टीसीएस और भारती एयरटेल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं आदित्य बिड़ला,  एल एंड टी, आईडीबीआई बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक और आरआईएल आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-today-is-the-day-of-aquarius-zodiacs-strong-struggle/37608/">आज

का राशिफल : कुंभ राशि वाले जातकों का दिन आज कड़ा संघर्ष करने वाला है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp