Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 180 अंक कमजोर, Nifty 14100 के नीचे

LagatarDesk: मंगलवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली. आज के कारोबार में Sensex और Nifty दोनों लाल निशान पर दिख रहे हैं. Sensex 180 अंकों की गिरावट के साथ 47996.89 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं Nifty 55 अंकों की कमजोरी के साथ 14078 के स्तर पर है. बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली है. आईटी शेयरों के कारण शेयर बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है. TCS और HDFC आज के टॉप गेनर की श्रेणी में दिख रहे हैं. वहीं ONGC और ICICI  बैंक आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में दिख रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. इसे भी पढे़ं:ओरमांझी">https://lagatar.in/oramanjhi-young-women-trained-in-a-program-organized-by-art-of-living/15330/">ओरमांझी

: आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवतियों को किया गया प्रशिक्षित

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले Sensex के 25 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. वहीं 5 शेयर हरे निशान पर हैं. Axis Bank, HDFC, TCS, और HUL आज के टॉप गेनर की सूची में हैं. वहीं  ONGC, M&M, NTPC, Bajaj Auto, ICICI बैंक, Kotak  बैंक, Bajaj Finance और मारुति आज के कारोबार में टॉप लूजर्स की श्रेणी में हैं. इसे भी पढे़ं:सीएम">https://lagatar.in/raid-on-night-in-the-attack-on-cms-convoy-6-people-were-detained/15327/">सीएम

के काफिले पर हमला मामले में पूरी रात हुई छापेमारी, 6 लोगों को हिरासत में लिया गया

शेयर बाजार में बिकवाली

आज के कारोबार में बिकवाली की स्थिति देखने को मिल रही है. Nifty के प्रमुख 12 इंडेक्स में 11 इंडेक्स लाल निशान में हैं. आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. बैंकिंग, मेटल और ऑटो इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट आयी है. FMCG, रियल्टी और फार्मा के शेयर भी आज लाल निशान में हैं. इसे भी पढे़ं:सेल्फी">https://lagatar.in/youth-falls-in-hundru-fall-while-taking-selfie-tourist-workers-saved-their-lives/15324/">सेल्फी

लेने के दौरान हुंडरू फॉल में गिरा युवक, पर्यटन कर्मियों ने बचायी जान

सोमवार को शेयर की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और बंद हुआ. Sensex 308 अंकों की मजबूती के साथ 48176 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nifty 114 अंकों की तेजी के साथ 14133 के स्तर पर समाप्त हुआ था. 30 शेयरों वाले Sensex के 21 शेयरों में लिवाली की स्थिति थी. Nifty के 12 इंडेक्स में 10 हरे निशान पर हुए. इसे भी पढे़ं:भारत">https://lagatar.in/india-biotech-claims-indigenous-vaccine-safe-200-percent-opposition-raised-questions/15320/">भारत

बायोटेक का दावा स्वदेशी वैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित, विपक्ष ने उठाया था सवाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp