LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज उछाल देखा जा रहा है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 456.06 अंकों की बढ़त के साथ 79,668.58 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 112.85 अंक चढ़कर 24,152.20 के स्तर पर पहुंच गया.
बाजार खुलने के करीब आधे घंटे बाद, सेंसेक्स में और उछाल देखने को मिला और यह 581.71 अंक बढ़कर 79,794.24 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 148.55 अंक की वृद्धि के साथ 24,187.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक भी आज हरे निशान पर नजर आया और इसमें 576.20 अंकों की बढ़त हुई, जिससे यह 55,240.25 के स्तर पर पहुंच गया.
Sensex jumps 456.05 points to 79,668.58 in early trade; Nifty rallies 112.85 points to 24,152.20
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2025
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर थे, जबकि 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे. रिलायंस के शेयरों में 2.77 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि एचसीएल टेक के शेयरों में 1.94 फीसदी की गिरावट आयी है.
आज के टॉप गेनर्स में रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और एसबीआई शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं.
सोमवार के कारोबार में कोटक महिंद्रा, लार्सन, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, सनफार्मा और इटर्नल के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, आईटीसी, नेस्ले, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.