थोड़ी देर के बाद शेयर बाजार में आयी गिरावट
कारोबार शुरू होने के थोड़े देर के बाद ही शेयर बाजार लाल निशान पर ट्रेड करने लगा. सेंसेक्स 50.62 अंकों की गिरावट के साथ 59694.26 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 14.75 अंक टूटकर 17807.55 के स्तर पर ट्रेड करने लगा. इसे भी पढ़े : त्यौहारों">https://lagatar.in/another-shock-of-inflation-before-festivals-lpg-gas-prices-increased-by-rs-15-cylinder-became-costlier-by-rs-205-in-9-months/">त्यौहारोंसे पहले महंगाई का एक और झटका, एलपीजी गैस के दाम 15 रुपये बढ़े, 9 महीने में 205 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 9 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 21 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन इंड और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं.बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एम एंड एम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, रिलायंस, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, मारुति, इंफोसिस, बजाज ऑटो और डॉ रेड्डीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-prices-increased-by-30-paise-diesel-by-35-paise-check-your-city-rates/">पेट्रोलके दामों में 30 पैसे का इजाफा, डीजल 35 पैसा हुआ महंगा, चेक करें अपने शहर के रेट्स
मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
आपतो बता दें कि आज बीएसई पर लिस्टेड Asya Infosoft के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं. मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 445.56 अंकों की तेजी के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 131.05 अंकों की बढ़त के साथ 17,822.30 के स्तर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-prateek-jai-scuffle-the-glass-of-the-house-shattered-in-the-clash/">BiggBoss 15 : प्रतीक-जय के बीच हुई हाथापाई, झड़प में चकनाचूर हुआ घर का शीशा [wpse_comments_template]

Leave a Comment