Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 348 अंक मजबूत, निफ्टी 14750 के पार

LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. सोमवार को सेंसेक्स ने 49 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं निफ्टी भी 14750 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स में 348 अंकों की तेजी के साथ 49,080 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 14768 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 41.75 अंकों की तेजी के साथ 48,732.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18.70 अंकों की बढ़त के साथ 14,677.80 के स्तर पर समाप्त  हुआ था. इससे पहले शेयर बाजार में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

गिरावट देखने को मिल रही थी.

बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक बढ़त

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं सरकारी बैंक के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. एफएमसीजी और आईटी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है. एसबीआई, आईटीसी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं सनफार्मा, एनटीपीसी और टाइटन कंपनी टॉप लूजर्स की सूची में हैं.

 टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 21 शेयर हरे निशान पर हैं. वहीं केवल 9 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इंडसइंड बैंक, SBI, ONGC, HDFC, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, इंफोसिस और ITC आज के टॉप गेनर हैं. जबकि एलएंडटी, एयरटेल, सनफार्मा, टाइटन कंपनी, डॉ रेड्डीज और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

FPI ने शेयर बाजार से निकाले 6,427 करोड़

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई से अबतक भारतीय शेयर बाजार से 6,452 करोड़ निकाले हैं. डिपॉजिटरी आंकड़े के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 1 से 14 मई के बीच शेयर बाजारों से 6,427 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये का बांड बाजार से निकाले हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp