Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 428 अंक उछला, निफ्टी 15 हजार के पार

LagatarDesk : मार्च महीने के दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर">https://www.moneycontrol.com/stocksmarketsindia/">शेयर

बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही हा. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले हैं. शुक्रवार को सेंसक्स 51700 के पार पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 15300 के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को महाशिवरात्रि के कारण शेयर बाजार बंद थे. इसे भी पढ़े : प्रकाश">https://lagatar.in/prakash-javadekar-brainstorms-on-it-rules-2021-with-digital-news-publishers-association/36526/">प्रकाश

जावड़ेकर ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ आईटी नियम 2021 पर मंथन किया

बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख

फिलहाल सेंसेक्स 428 अंकों की तेजी के साथ 51708 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी 118 अंक मजबूत होकर 15293 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त है. 10 मार्च को सेंसेक्स 51280 के स्तर पर और निफ्टी 15175 अंक पर बंद हुआ था. चार साल बाद आईडीबीआई बैंक को आरबीआई द्वारा प्रांप्ट करेक्टिव एक्शन से बाहर करने का असर उसके स्टॉक पर दिख रहा है. 12 मार्च के शुरुआती कारोबार में आईडीबीआई बैंक के शेयर भाव में 10 फीसदी से अधिक की तेजी दिखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े :गर्मियों">https://lagatar.in/take-special-care-of-health-in-summeravoid-the-consumption-of-these-things/36507/">गर्मियों

में सेहत का रखें खास ख्याल, इन चीजों के सेवन से करे परहेज

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. वहीं 7 शेयर लाल निशान पर हैं. बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एलटी, भारती एयरटेल, एचसीएल, हिंदु यूनिलिवर, टीसीएस, एचडीएफसी, आईडीबीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, पावर ग्रिड, आईटीसी, मारुती, कोटक बैंक और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :17">https://lagatar.in/17-states-implemented-one-nation-one-ration-card-system-uttarakhand-becomes-11th-state/36514/">17

राज्यों ने लागू किया वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम, उत्तराखंड बना 11वां राज्य

अनुपम रसायन का आईपीओ खुला

अनुपम रसायन का 760 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. अनुपम रसायन ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 553-555 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें 16 मार्च तक निवेश किया जा सकता है.अनुपम रसायन ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 27 शेयरों का रखा है. यानी कम से कम 27 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 555 रुपये के अनुसार कम से कम 14,985 रुपये लगाना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,94,805 रुपये लगा सकते हैं. आईपीओ से पहले अनुपम रसायन ने 15 एंकर निवेशकों से 224 करोड़ रुपये जुटाये हैं. शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 18 एंकर निवेशकों के लिए 555 रुपये प्रति शेयर के भाव से 40.48 लाख शेयर्स आवंटित किये हैं. इसे भी पढ़े :">https://lagatar.in/antilia-case-update-raid-in-tihar-jail-mobile-seize-from-militant-tehsin-akhtars-barrack/36508/">

 एंटीलिया केस अपडेट :  तिहाड़ जेल में रेड, आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल सीज  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp