LagatarDesk : मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. लगातार दो दिनों से शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 50 हजार के स्तर को पार कर लिया है. वहीं निफ्टी भी 15100 के पार चला गया है. मंगलवार को सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 50,180 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 184 अंक मजबूत होकर 15107 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
लॉर्जकैप शेयरों में भी उछाल
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. इससे बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है. मंगलवार के कारोबार में लॉर्जकैप शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है. वहीं केवल एयरटेल के शेयर में गिरावट देखने को मिल रहा है.
आज के टॉप गेनर
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर आज हरे निशान पर हैं. वहीं केवल एक शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ONGC आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं आज केवल एयरटेल टॉप लूजर्स की श्रेणी में है..
सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही
सोमवार को सेंसेक्स 848.18 अंक चढ़कर 49580.73 के स्तर पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 245.35 अंकों के उछाल के साथ 14923.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इन सूचकांकों में काफी दिनों के बाद इतनी तेजी देखने को मिली थी.
निवेशकों की संपत्ति में हुई वृद्धि
शेयर बाजार में सोमवार को उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 3,03,725.89 करोड़ रुपये बढ़ गयी. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,03,725.89 करोड़ उछलकर 2,13,64,459.08 करोड़ रुपये हो गया.