LagatarDesk : सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 48500 के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 14500 के स्तर पर है. सेंसेक्स 214 अंकों की तेजी के साथ 14,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 72 अंकों के उछाल के साथ 14,557 के स्तर पर ट्रेडकर रहा है.
रिलायंस के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में थोड़ा दबाव दिख रहा है. रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल है. पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर की लिस्ट में हैं. वहीं एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं.
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं सात शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. साथ ही 50 शेयरों वाला निफ्टी के 39 शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. टेक महिंद्रा में शेयर में 1.98 फीसदी और रिलायंस में 1.01 फीसदी की तेजी देखी गयी. रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, TCS, एयरटेल, HDFC बैंक और ITC आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, HDFC, नेस्ले इंडिया और HCL टेक टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं.
हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 508.06 अंक उछलकर 48,386.51 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 143.65 अंक मजबूत होकर 14,485 पर बंद हुआ.