शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स 51600 के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 15200 के स्तप पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 14 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े:आदित्य">https://lagatar.in/aditya-mittal-to-be-the-new-ceo-of-arcelormittal-lakshmi-mittal-new-chief-executive/26419/">आदित्य
मित्तल बनेंगे ArcelorMittal के नये सीईओ, लक्ष्मी मित्तल होंगे नये चीफ एक्जीक्यूटीव
सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के साथ 51645 के स्तप पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 30 अंकों के उछाल के साथ 15202 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. इसे भी पढ़े:रांची">https://lagatar.in/air-travel-from-ranchi-to-delhi-mumbai-became-expensive/26415/">रांचीसे दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा
लगातार तीन दिनों से थी बाजार में गिरावट
बजट पेश होने के बाद लगातार आठ दिनों तक तेजी देखने को मिली. फिर बाजार में गिरावट देखने को मिला. शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े:ऐसे">https://lagatar.in/grateful-to-those-who-have-been-critical-of-keeping-me-alert-and-doing-better-mv-rao/26412/">ऐसेलोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं: एमवी राव
बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली
आज के कारोबार में आइटी और एमएमसीजी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं. वहीं आईटीसी और ओएनजीसी टॉप लूजर्स की सूची में नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-brothers-friend-forcibly-marries-student-gang-rape-with-friends-for-not-converting/26410/">बोकारो: भाई के दोस्त ने छात्रा से की जबरन शादी, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर हैं. इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, TCS, ICICI बैंक, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक आज के टॉर गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं आईटीसी, ओएनजीसी, सनफार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े:बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-sdm-action-triggers-liquor-vendors/26404/">बेरमो:एसडीएम की कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में हड़कंप
गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि बाजार के बंद होते-होते कारोबार में तेजी देखने को मिली. 11 फरवरी को सेंसेक्स 222 अंकों की मजबूती के साथ 51531 के स्तर पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 15173 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को आरआईएल में तेजी के कारण बाजार को काफी सपोर्ट मिला. हालांकि कल बाजार में मिक्स्ड ट्रेडिंग देखने को मिला था. इसे भी पढ़े:रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-tribal-women-are-becoming-self-sufficient-by-producing-eggs/26378/">रांचीःअंडा उत्पादन कर सबल बन रहीं जनजातीय महिलाएं

Leave a Comment