LagatarDesk : सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद, मंगलवार को शेयर बाजार ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछलकर 78,000 के पार पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा चढ़ गया. सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ 78,420.29 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार करता हुआ नजर आया. यही नहीं एनएसई निफ्टी भी 152.85 अंक उछलकर 23,768.90 के लेवल पर पहुंच गया.
केवल तीन शेयर लाल निशान पर कर रहे कारोबार
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि तीन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज के टॉप लूजर की लिस्ट में जोमैटो, टीसीएस और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप गेनर की श्रेणी में टाइटन, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं.
बीएसई सेंसेक्स के ये शेयर हरे निशान पर कर रहे कारोबार
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील, पावर एंड ग्रिड, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, नेस्ले, लार्सन, सनफार्मा, एनटीपीसी, इंफोसिस, आईटीसी, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एचयूएल और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
एचएमपीवी के दस्तक से सोमवार को बाजार में आयी थी भारी गिरावट
बता दें कि चीनी एचएमपीवी वायरस के भारत में दस्तक की खबर से सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1,200 अंक से ज्यादा गिरकर 77,964.99 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 388.70 अंक की गिरावट के साथ 23,616.05 पर समाप्त हुआ. इस गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 9 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी.