Search

भारी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 475 अंकों की तेजी, निफ्टी 16800 के पार

LagatarDesk : भारी गिरावट के बाद आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 56 हजार और निफ्टी 16800 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स 475.39 अंक चढ़कर 56144.42 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 151.25 अंक चढ़कर 16828.8 के स्तर पर खुला है. ( बिजनेस">https://lagatar.in/category/business/">बिजनेस

की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
)

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में इंफोसिस के के शेयरों में सबसे अधिक 2.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक 1.63 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में नेस्ले, एनटीपीसी, एचयूएल, एशियन पेंट्स और टाइटन इंड के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-training-given-to-police-officer-regarding-panchayat-elections/">साहिबगंज

: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसक्स में पावर ग्रिड और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी नजर आ रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टीसीएस, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी सनफार्मा, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : 8">https://lagatar.in/will-have-to-pay-double-wages-for-working-more-than-8-hours-workers-will-work-only-for-48-hours-in-a-week/">8

घंटे से अधिक काम कराने पर देना होगा दोगुना वेतन, कामगार एक सप्ताह में 48 घंटे ही करेंगे काम

कुछ ही घंटों में निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ साफ

बता दें कि आरबीआई ने बुधवार को इमरजेंसी बैंठक में रेपो रेट और सीआरआर को बढ़ाने का फैसला किया. जिसके बाद शेयर बाजार में तूफान आ गया. सेंसेक्स 1306.96 अंकों की गिरावट के साथ 55,669.03 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 391.50 अंक फिसल कर 16,677.60 के स्तर पर समाप्त हुआ था. बाजार में आयी भारी गिरावट से निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ साफ हो गये. इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/earthquake-shook-the-earth-in-jammu-and-kashmir-measured-5-3-on-the-richter-scale/">जम्मू-कश्मीर

में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गयी तीव्रता [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment