Search

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 681 अंक उछला, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर

LagatarDesk :  सोमवार को आयी तूफानी तेजी के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार शुरुआत की. मंगलवार को सेंसेक्स 78,296.28 अंक पर खुला. कुछ ही मिनटों में यह 78,402.92 तक पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 23,751.50 अंक पर खुला और थोड़े देर में ही 23,766 अंक पर जा पहुंचा. 9.47 मिनट पर सेंसेक्स 457.73 अंकों की तेजी के साथ 78441 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. वहीं निफ्टी भी 124.55 अंक उछलकर 2782.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. वहीं मिनटों में ही सेंसेक्स 681.82 अंकों की बढ़त के साथ 78666.20 के लेवल पर जा पहुंचा. इसी तरह निफ्टी भी 188.55 अंकों की वृद्धि के साथ 23846.90 के लेवल पर आ गया. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 24 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल 6 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. जोमैटो के शेयरों में आज मंगलवार को सबसे अधिक 1.75 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे अधिक 2.80 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में जोमैटो, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाटा स्टील, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. शुरुआती कारोबार में करीब 1,845 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में खुले. जबकि 471 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ रेड जोन में खुले. 123 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp