LagatarDesk : भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज गुरुवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. सेंसेक्स 500 अंक टूटकर खुला. जबकि निफ्टी 23,200 के स्तर से नीचे शुरू हुआ. 9 बजकर 40 मिनट में सेंसेक्स 316.07 अंकों की गिरावट के साथ 76301.37 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 79.05 अंक फिसलकर 23253.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत , चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप की इस घोषणा के बाद दुनियाभर में उथल पुथल मचा दी है.
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सनफार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 4.70 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि इंफोसिस के शेयरों में 2.63 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में सनफार्मा, टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं.
इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, लार्सन, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एसबीआई भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, रिलायंस, मारुति सुजुकी, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रै, कोटक महिंद्र3, नेस्ले, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.